EntertainmentTop News

‘इंडियन आइडल 12’ के विनर पवनदीप राजन की कार का हुआ एक्सीडेंट, हालत गंभीर

नई दिल्ली। सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल सीजन 12’ के विनर रह चुके पवनदीप राजन सोमवार को अहमदाबाद में कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए। इस कार हादसे में वो घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उनके दोनों पैर व हाथ में फ्रैक्चर है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। ये कार दुर्घटना सुबह 3:40 बजे की बताई जा रही है।

उत्तराखंड के जिला एवं कस्बा चंपावत के सिलेन टॉक निवासी सिंगर पवनदीप राजन अपने साथी अजय महर व चालक राहुल सिंह के साथ रविवार की रात करीब 2:30 बजे कार में सवार होकर चंपावत से दिल्ली जा रहे थे। गजरौला में हाईवे पर सीओ दफ्तर के सामने कट पर खड़े एक कैंटर में कार पीछे से घुस गई।

यह हादसा चालक को झपकी आने पर हुआ। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सिंगर पवनदीप राजन के दोनों पैर व हाथ मे फैक्चर हो गया। चालक व साथी को भी चोट आई हैं। हादसे के बाद जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा कर घायलों को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद पवनदीप राजन सहित उनके साथी को नोएडा के लिए रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि पवनदीप की हालत नाजुक बनी हुई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH