City NewsTop NewsUttar Pradesh

कन्नौज में दरोगा ने घूस में मांगा पांच किलो आलू, ऑडियो वायरल होने पर हुआ निलंबित

कन्नौज। यूपी के कन्नौज में एक दरोगा को मामले के निपटारे के लिए एक शख्स से पांच किलो आलू मांगना महंगा पड़ गया है। ऑडियो रिकार्डिंग वायरल होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, रिश्वत के रूप में पांच किलो आलू मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दरोगा को निलंबित कर दिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि ऑडियो से पता चला है कि सौरिख थाने की चपुन्ना चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक रामकृपाल कथित तौर पर रिश्वत लेने की कोशिश कर रहे थे। इस मामले के संबंध में छिबरामऊ के क्षेत्राधिकारी ने रिपोर्ट भेजी थी।

अधिकारी के मुताबिक, ऑडियो में एक शख्स कहते सुना गया कि वह मामले के निपटारे के लिए सिर्फ दो किलो आलू दे सकता है। जबकि रामकृपाल (दरोगा) ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पहले पांच किलोग्राम आलू का सौदा तय हुआ था। हालांकि शख्स कहता है कि काम मंदा चल रहा है, इतना नहीं हो पाएगा। इसके बाद दरोगा पांच की जगह तीन किलों आलू देने के लिए कहता है।

एएसपी अजय कुमार की दी गई जानकारी के अनुसार, दरोगा किसी काम के बदले कोर्ड वर्ड में घूस मांग रहा था। मामले में संज्ञान लेते हुए कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने चौकी प्रभारी रामकृपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामले में विभागीय कार्रवाई जारी है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH