इस्लामाबाद। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने रविवार को प्रधानमंत्री पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, क्योंकि इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हो जाने के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए सीट खाली हो गई है। उधर, पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के पाकिस्तान छोड़ने पर रोक लगा दी गई है। हालांकि उन्होंने इस्लामाबाद छोड़ दिया है। मतदान से कुछ मिनट पहले ही इमरान खान ने सदन छोड़ दिया और अपने आवास से भी बाहर चले गए। कहा जा रहा है कि वे वनीगाला स्थित अपने निजी आवास चले गए हैं। उनके साथ उनके कई मंत्री भी उनके साथ चले गए। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार उन्हें रात को ही नजरबंद करने की खबर भी आई। साथ ही गिरफ्तारी की चर्चा भी पाकिस्तान के सियासी गलियारों में हो रही है।
शहबाज ने ट्वीट किया, ‘‘मीडिया, नागरिक संस्थाओं, वकीलों, मेरे कायदे नवाज शरीफ, आसिफ जरदारी, मौलाना फजल-उर-रहमान, बिलावल भुट्टो, खालिद मकबूल, खालिद मगसी, मोसिन डावर, अली वजीर, अमीर हैदर होती और संविधान के लिए खड़े होने वाले सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को विशेष धन्यवाद।’’
पूर्व राष्ट्रपति और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरादरी ने पिछले महीने संयुक्त विपक्ष की बैठक में प्रधानमंत्री पद के लिए शहबाज के नाम का प्रस्ताव रखा था। पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेता ख्वाजा आसिफ और राणा तनवीर शहबाज के अनुमोदक के तौर पर काम करेंगे।
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने 65 वर्षीय पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को प्रधानमंत्री पद के लिए अपना उम्मीदवार नामित किया। पीटीआई नेता आमिर डोगर और अली मुहम्मद खान पार्टी के उपाध्यक्ष के लिए अनुमोदक के रूप में काम करेंगे।