International

पीएम बनने से पहले ही शाहबाज शरीफ ने अलापा कश्मीर राग, कही ये बात

नई दिल्ली। पाकिस्तान का पीएम बनने से पहले शाहबाज शरीफ ने कश्मीर राग अलापा है। उन्होंने कहा है कि हम भारते के साथ शांति चाहते हैं, जो कश्मीर विवाद के समाधान होने तक संभव नहीं है।

न्होंने इस्लामाबाद में जियो न्यूज से बात करते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता राष्ट्रीय सद्भाव है और विपक्षी नेताओं से विचार-विमर्श के बाद नई कैबिनेट का गठन होगा. शाहबाज शरीफ ने आगे कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को सुधारकर वह लोगों को राहत देने का प्रयास करेंगे, देश में एक नए युग की शुरुआत करेंगे और आपसी सम्मान को बढ़ावा देंगे.

शाहबाज शरीफ ने नवाज शरीफ की वापसी और मुकदमों के सवाल पर कहा कि कानून के अनुसार नवाज शरीफ के मामलों को निपटाया जाएगा. आपको बता दें कि पीएमएल-एन के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने सदन के नेता के पद के लिए नामांकन पत्र भर दिया है. सोमवार दोपहर 2 बजे नेशनल असेंबली सचिवालय ने सदन के नए नेता की नियुक्ति के लिए नेशनल असेंबली की बैठक बुलाई है.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH