न्यूयार्क। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसी को चीन के खिलाफ कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया है। बाइडेन ने अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसी को कोरोना का जन्म स्थल पता लगाने का आदेश दिया है। बाइडेन की तरफ से इस ऑपरेशन को 10 दिनो में ख़त्म करने का समय एजेंसी को मिला है। बाइडेन ने कहा कि वो पता लगाना चाहते हैं के यह वायरस किसी जानवर से पैदा हुआ या फिर किसी लैब से।
कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका ने एक बार फिर चीन पे दबाव डाला है। व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार एंडी स्लेविट ने अपने बयान में बताया कि दुनिया को बीमारी की जड़ का असली स्रोत पता होना चाहिए, यह उनका अधिकार है। उन्होंने ये भी कहा के चीन और डब्लूएचओ को जवाब तक पहुंचने के लिए कोशिशें करनी चाहिए जो वो लोग पूर्ण भाव से नहीं कर रहे हैं।
अमरीकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने भी अपनी रिपोर्ट में बताया कि दुनिया में वायरस फैलने से 1 माह पहले ही वहां के अस्पतालों में नए केसेस आ गए थे जिसे चीनी सरकार ने नज़रअंदाज़ किया था।