नई दिल्ली। पाकिस्तान के सियालकोट शहर में एक भीषण बम धमाका हुआ है। इस धमाके में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सेना के हथियारों के गोदाम में आग लगी है, जिसके बाद लगातार धमाके हो रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट की आवाज कथित तौर पर पंजाब प्रांत के छावनी क्षेत्र के पास सुनी गई है। द डेली मिलाप के संपादक ऋषि सूरी ने एक ट्वीट में कहा कि, ” उत्तरी पाकिस्तान के सियालकोट सैन्य अड्डे पर कई धमारे की खबर।
प्रारंभिक संकेत हैं कि यह एक गोला बारूद भंडारण क्षेत्र है। एक बड़ी आग जल रही है। कारण अभी तक असत्यापित है।” आपको बता दें कि, अभी कितने लोग मारे गये हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है।