SportsTop News

आईपीएल ने तीन-तीन खिलाड़ियों के चयन के लिए अहमदाबाद और लखनऊ को भेंजा ड्रॉफ्ट, 22 जनवरी तक बताना होगा निर्णय

दिल्लीः आईपीएल की दो नई टीमों अहमदाबाद और लखनऊ को नीलामी से पहले ड्रॉफ्ट के जरिए तीन-तीन खिलाड़ियों को चुनने के लिए आखिरी तारीख तय कर दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दोनों टीमों को 22 जनवरी तक का समय दिया है।  बुधवार (12 जनवरी) की सुबह एक मेल के जरिए उन्हें इसके लिए सूचना दी गई है।

नई टीमों को नीलामी से पहले अधिकतम तीन खिलाड़ियों को ड्रॉफ्ट के जरिए चुनने का अधिकार दिया गया है। इनमें वे सिर्फ एक ही विदेशी खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने क्रिकबज से कहा कि दोनों टीमों को लिखे पत्र में कहा गया है कि उनके  पास 22 जनवरी को शाम 5 बजे तक का समय है।

कब होगी आईपीएल की नीलामी?
टीमों को शुरू में दो सप्ताह का समय दिए जाने की उम्मीद थी, लेकिन यह माना जा रहा है कि सीवीसी कैपिटल पर ज्यादा समय लगने के कारण अब समय को घटाया गया है। उनके लिए 10 दिन काफी होंगे। आईपीएल की बड़ी नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु होनी है। बीसीसीआई ने पहले यही योजना बनाई थी। गवर्निंग काउंसिल की बैठक में नीलामी की तारीखों और जगह को लेकर अंतिम फैसला हुआ।

खिलाड़ियों को चुनने के लिए क्या हैं नियम?
नियमों के मुताबिक, नई टीमें 33 करोड़ रुपये तीन खिलाड़ियों के लिए खर्च कर सकती हैं। अगर वे कैप्ड खिलाड़ियों को चुनते हैं तो तीन खिलाड़ियों के लिए 15 करोड़ रुपये, 11 करोड़ रुपये और 7 करोड़ रुपये का स्लैब बनाया गया है। अगर इनमें से किसी एक अनकैप्ड खिलाड़ी को साइन करते हैं तो उसके लिए चार करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। इससे पहले आठ टीमों को चार-चार खिलाड़ियों को रिटेन करने का अधिकार मिला था।

केएल राहुल को कप्तान बना सकती है लखनऊ की टीम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ फ्रैंचाइजी ने केएल राहुल को कप्तान बना सकती है। टीम कगिसो रबाडा और मार्कस स्टोइनिस को साइन कर सकती है। फ्रेंचाइजी ने गौतम गंभीर को टीम का मेंटर, जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर को मुख्य कोच और विजय दहिया को सहायक कोच बनाया है।

अहमदाबाद के निशाने पर हार्दिक पंड्या
अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की बात करें तो वह हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाने पर विचार कर रही है। इसके अलावा मुंबई इंडियंस के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व लेग स्पिनर राशिद खान को टीम में शामिल कर सकती है। सपोर्ट स्टाफ की बात करें तो भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा मुख्य कोच और टीम इंडिया को 2011 में वर्ल्ड कप जिताने वाले दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन मेंटर बन सकते हैं। इंग्लैंड के विक्रम सोलंकी टीम के डायरेक्टर और बल्लेबाजी सलाहकार हो सकते हैं।

=>
=>
loading...