InternationalSports

जेम्स एंडरसन ने पूरा किया 1000 विकेट्स का माइल्स्टोन, भारत के खिलाफ टेस्ट में बन सकते हैं खतरा

credits: Google

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने सोमवार को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1000 विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने यह उपलब्धि एक काउंटी मैच के दौरान लंकाशायर की ओर से खेलते हुए केंट के खिलाफ हासिल की। इस महीने के अंत में 39 साल के होने वाले एंडरसन ने अपना 262वां प्रथम श्रेणी मैच खेलते हुए 19 रन देकर सात विकेट झटके।

उन्होंने हीनो कुन्ह को विकेट के पीछे कैच कराकर 51वीं बार पारी में पांच विकेट झटके और अपने 1 हजार विकेट भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पूरे कर लिए। एंडरसन इस सदी में 1000 प्रथम श्रेणी विकेट पूरे करने वाले 14वें गेंदबाज और पांचवें तेज गेंदबाज हैं। 39 साल के होने जा रहे जेम्स एंडरसन अभी भी एक युवा खिलाड़ी को मात दे सकते हैं। चाहे बात फिटनेस की हो या फिर प्रदर्शन की। खासकर इंग्लिश सरजमीं पर जेम्स एंडरसन का कोई तोड़ नहीं है।

काउंटी क्रिकेट के इस सीजन का अपना पहला ही मैच खेलते हुए जेम्स एंडरसन ने 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें से पांच ओवरों में कोई बल्लेबाज रन नहीं बनाया है। वहीं, पांच ओवरों में उन्होंने 19 ही रन खर्च किए। इस दौरान उन्होंने केंट की टीम के सात बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ये भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा है कि जेम्स एंडरसन लय पकड़ चुके हैं।

=>
=>
loading...