अलमोड़ा। सेवानिवृत्त सीडीओ जुगल किशोर तिवारी ने मृत्योपरांत शरीर को शिक्षण कार्य के लिए दान करने का फैसला किया है। उनके इस फैसले की हर कोई तारीफ कर रहा है। बचपन से ही सेवाभाव रखने वाले जुगल किशोर तिवारी ने मृत्योपरांत अपने देह शिक्षण कार्य के लिए देने का निर्णय लेकर प्रेरणादायक कार्य किया है।
इस सम्बन्ध में राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी के प्राचार्य को भेजे पत्र में उन्होंने राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी को शिक्षण कार्य हेतु देहदान की बात कही है। उन्होंने पत्र के साथ स्वयं, पत्नी व अपने पुत्रों का शपथ पत्र भी भेजा है।
पत्र की प्रति नैनीताल के डीएम, एसपी व सूचना अधिकारी को भी भेजी गई है। जुगल किशोर तिवारी नैनीताल, चमोली व पिथौरागढ़ में परियोजना निदेशक के अलावा उत्तराखंड ग्राम्य विकास संस्थान उधमसिंह नगर में संयुक्त निदेशक के पद पर भी रह चुके हैं। वे मुख्य विकास अधिकारी चंपावत के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद वर्तमान में आरटीओ रोड सत्य विहार जयदेवपुर हल्द्वानी में रहते हैं। उनका पैतृक घर चौखुटिया के दिगौत में है।