लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सम्पत्ति के लालच में एक बेटे ने अपने ही माता, पिता और भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने कुछ दिनों के अंतराल पर तीनों शवों को लखनऊ के ही अलग अलग इलाकों में फेंक दिया। लेकिन उसने अपने पीछे कई सबूत छोड़ दिए थे जिसकी वजह से वो पकड़ा गया।
हत्यारे बेटे ने पहले तीनों को खाने के दौरान दाल में नींद की गोलियां दीं और बाद में तीनों को नशे की हालत में बाके से काट डाला।
आरोपी ने अपने एक साथी अनिल को एक लाख 80 हजार की सुपारी दी थी। हत्या के बाद तीनों की लाश को कार में डालकर इटौजा, मलिहाबाद और माल क्षेत्र में ठिकाने लगाया। वहीं, खुद फ्लाइट से कश्मीर पहुंचकर मृतकों के मोबाइल से बहन को झूठी सूचना दी की भूस्खलन में तीनों लोग लापता हैं।
ट्रिपल मर्डर की ये सनसनीखेज वारदात किसी फिल्मी कहानी से कम नही है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद जब खुद सीओ नवीन शुक्ला अपनी टीम के साथ मृतकों के विकासनगर के सेक्टर दो स्थित घर पहुंचे तो घर में मौजूद अन्य परिवार के लोग भी उनसे इस पूरे हत्याकांड को सुनकर हैरान रह गए। पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ है कि आरोपी सरफराज ने इस हत्याकांड में शामिल अपने साथी अनिल को एक लाख 80 हजार की सुपारी देकर अपने साथ शामिल किया था। पुलिस ने आरोपी बेटे सरफराज और उसके साथी अनिल को गिरफ्तार कर उसके पास से 95 हजार की रकम भी बरामद कर ली है।




