Entertainment

कंगना का स्टार किड्स पर निशाना, कहा- ये बिलकुल उबले हुए अंडे लगते हैं

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। कंगना कब, किससे भिड़ जाएं ये केवल उनके सिवा भगवान् जानता है। अब कंगना ने बॉलीवुड के स्टार किड्स को निशाने पर लिया है।

कंगना का कहना है कि पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर तेलुगु और कन्नड़ फिल्में धमाल मचा रही हैं। उन्होंने सभी को पीछे छोड़ दिया है। ‘आरआरआर’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ दोनों ने ही 100 करोड़ से अधिक की कमाई की है। वहीं, पुष्पा द राइज ने भी हिन्दी बेल्ट पर 100 करोड़ का बिजनेस किया। इन फिल्मों के हिन्दी वर्जन ने बॉलीवुड फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर पानी पिला दिया है। कंगना का मानना है ऐसा इसलिए क्योंकि दर्शक स्टार किड्स को पसंद नहीं करते हैं और बॉलीवुड में ऐसों की ही फिल्में दी जाती हैं।

इस बारे में बात करते हुए कंगना रनोट ने आगे कहा कि साउथ फिल्ममेकर्स अपने दर्शकों के साथ जुड़े होते हैं। यह जुड़ाव काफी मजबूत होता है। उन्होंने आगे कहा कि बॉलीवुड में स्टार किड्स पढ़ाई के लिए विदेश जाते हैं फिर वे अंग्रेजी में बात करने लगते हैं और हॉलीवुड फिल्में ही देखते हैं। वह चाकू और कांटे से खाते हैं और उनका एक्सेंट भी अलग होता है। इसके बाद कंगना ने जो कहा उसे सुनकर आपको भी हंसी आ जाएगी।कंगना आगे कहती हैं, ‘ये स्टार किड्स देखने में भी अजीब से ऐसे लगते हैं, जैसे उबले हुए अंडे। उनका पूरा लुक बदल गया होता है और लोग उनसे कनेक्ट नहीं कर पाते।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH