कियारा आडवाणी को सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘शेरशाह’ में डिंपल चीमा की भूमिका के लिए दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। कियारा इस फिल्म में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड की भूमिका निभाई हैं। इस फिल्म में कारगिल युद्ध के साथ-साथ विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा की लव स्टोरी भी दिखाई गई है, जिसे देखने के बाद हर कोई भावुक हो गया। अब कियारा ने फिल्म पर असली डिंपल चीमा के रिएक्शन के बारे में खुलासा किया है।
मिड-डे की खास बातचीत में कियारा आडवाणी ने खुलासा करते हुए कहा कि मैंने फिल्म के बाद उन्हें मैसेज किया। डिंपल चीमा फिल्म के गानों से बेहद इम्प्रेस हैं। फिल्म के गानों ने उन्हें गहराई से छुआ है। ‘शेरशाह’ उनके लिए एक इमोशनल फिल्म है। हालांकि मैं अभी उनकी निजता का सम्मान करती हूं और उन्हें कुछ प्राइवेसी देना चाहती हूं।
कियारा आगे कहती कै कि जब मैं फिल्म के बाद कैप्टन बत्रा के परिवार से मिली, तो उन्होंने कहा कि मैं बिल्कुल (डिंपल) की तरह लग थी। इससे मुझे रोना आ गया। उन्हें इस बात पर गर्व होना चाहिए कि उनकी कहानी लोगों को पसंद आ रही है।
आपको बता दें कि कारगिल युद्ध छिड़ने पर डिंपल चीमा कैप्टन विक्रम बत्रा के साथ रिश्ते में थीं। विक्रम बत्रा के युद्ध में शहीद होने के बाद डिंपल ने कभी शादी नहीं करने का फैसला किया। वह आज भी विक्रम की विधवा की तरह अपना जीवन अकेले ही जी रही हैं। वह चंडीगढ़ के एक स्कूल में टीचर हैं।