Top NewsUttar Pradesh

लखीमपुर हिंसा मामले में गिरफ्तार आशीष मिश्रा अस्पताल में भर्ती, डेंगू की आशंका

लखनऊ। लखीमपुर हिंसा मामले मे गिरफ्तार आशीष मिश्रा को बीमार होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि ‘केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी हिंसा में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया है, उन्हें डेंगू के संदिग्ध लक्षणों के बाद एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया है।’

अधीक्षक पीपी सिंह ने बताया, ‘यह पुष्टि नहीं हुई है कि वह (मिश्रा) डेंगू से पीड़ित है या नहीं। उसका नमूना शुक्रवार को परीक्षण के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी।’ फिलहाल उन्हें सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया है तीन अक्टूबर को तीन वाहनों के काफिले ने चार किसानों और एक पत्रकार को कुचल दिया था, जिनमें मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा है।

मंत्री के बेटे को घटना से संबंधित हत्या में नामित होने के पांच दिन बाद, 9 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। मारे गए किसानों के परिवारों ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि मंत्री का बेटा एसयूवी की ड्राइविंग सीट पर था जिसने किसानों को कुचल दिया। ​उनकी गिरफ्तारी 12 घंटे की पुलिस पूछताछ और सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद हुई ।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH