मुंबई। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई है। शुरूआती चार दिन में फिल्म ने इज्जत बचाने लायक कलेक्शन किया लेकिन मंगलवार को फिल्म ने महज 2 करोड़ रु की कमाई की। 6 दिनों में फिल्म की कुल कमाई अब सिर्फ 47.75 करोड़ रुपये ही हो पाई है। फिल्म की असफलता से मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान सदमे में चले गए हैं। उन्होंने वितरकों का पैसा लौटाने का भी फैसला कर लिया है।
आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ किरण राव के एक करीबी दोस्त ने बताया है कि आमिर खान सदमे हैं और इस दर्शकों के फिल्म को नकार देने ने उन्हें बुरी तरह प्रभावित किया है। उन्होंने फिल्म को बहुत ही शिद्दत के साथ बनाया था। यही नहीं, उन्होंने फिल्म की असफलता की पूरी जिम्मेदारी ली है और वितरकों को हुए जबरदस्त नुकसान की भरपाई करने का फैसला लिया है।
फिल्म को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर बायकॉट की मांग हो रही है। इस नेगेटिविटी के कारण फिल्म के कलेक्शन पर बहुत बुरा असर पड़ा है। जबकि फिल्म की कहानी का स्लो होना भी दर्शकों को रास नहीं आया है। आमिर खान की फिल्म के लिए इससे भी बड़ा झटका यह है कि थिएटर मालिकों ने फिल्म का हाल देखकर इसके 70 परसेंट शोज कैंसिल कर दिए हैं। यानी अब आगे इस कारण भी कमाई पर गहरा प्रभाव पड़ने वाला है।