BusinessScience & Tech.

भारतीय ग्राहकों के लिए बेस्ट बजट स्मार्टफोन की फेहरिस्त, बड़ी डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी के साथ और भी बहुत कुछ

दिल्लीः भारत में अपने स्मार्टफोन को दूसरे मोबाइल कंपनियों से बेहतर बनाने और उन्हे हर तरह के उपभोक्ताओं तक पहुंचने के लिए तमाम स्मार्टफोन कंपनियों के बीच में होड़ मच चुकी है। कोई पांच हजार रुपये में फोन लॉन्च कर रहा है। तो कोई जियो के ऑफर के साथ 3,500-4,000 रुपये में भी स्मार्टफोन पेश कर रहा है। ग्राहकों के पास आज इतने तरह के विकल्प हो गए है कि उनको अपने बजट के हिसाब से सही स्मार्टफोन लेने में काफी परेशानी हो रही है। इसलिए आज हम अपको सभी उपभोक्ताओं के लिए सही बजट के हिसाब से 12,000 रूपय तक की रेंज का एंड्रॉयड फोन के बारे में बताएंगे।

 

Redmi Note 9- 11,999 रुपये
Redmi Note 9 में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर है जिसके साथ हाइपर इंजन टेक्नोलॉजी है। इस फोन में 6.53 इंच की डिस्प्ले है और चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 5020mAh की बैटरी दी गई है।

 

Moto G30- 10,999 रुपये
यह फोन अपने सेगमेंट सबसे बढ़िया स्टॉक एंड्रॉयड वाला फोन है। इस फोन का डाटा एंड टू एंड सिक्योर रहता है। इसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले है और इसके अलावा इसमें स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है। फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा है। इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

 

Realme Narzo 20- 10,499 रुपये
12,000 रुपये की रेंज में Realme Narzo 20 एक बढ़िया है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

 

Tecno Camon 16- 11,499 रुपये
64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आने वाला Tecno Camon 16 इस वक्त भारतीय बाजार में सबसे सस्ता फोन है। इसमें चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ ऑटो आई फोकस भी है। इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन मे 6.8 इंच की डिस्प्ले, मीडियाटेक  हीलियो G70 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी है।

 

Poco M3- 11,499 रुपये
Poco M3 भी इस सेगमेंट का अच्छा फोन है। इसमें स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, 6000mAh की बैटरी और 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप  है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 6.53 इंच की डिस्प्ले है।

 

=>
=>
loading...