लखनऊ। लखनऊ पुलिस ने भाजपा सांसद कौशल किशोर के एक करीबी रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है, जिसने बुधवार सुबह सांसद के 30 वर्षीय बेटे आयुष किशोर को कथित तौर पर गोली मार दी थी। हालांकि इस मामले में एक ट्विस्ट है। पुलिस को पता चला है कि बेटे ने अपने दुश्मनों को फंसाने के लिए अपने साले से खुद पर गोली चलवाई थी।
लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि यह घटना रात के करीब 2 बजकर 10 मिनट पर हुई, पहले बताया गया कि सांसद के बेटे पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली चलाई अब तक की तहकीकात में पता चला है कि सांसद के बेटे के कहने पर उसके साले ने गोली चलाई।
साले आदर्श ने पुलिस पूछताछ में कहा, ‘सांसद के बेटे ने कहा था कि किसी को फंसाना है। चंदन गुप्ता, मनीष जायसवाल और प्रदीप कुमार सिंह से कोई दुश्मनी थी, इसीलिये इन लोगों को फंसाने के लिए साजिश रची गयी। साज़िश के तहत हमला करवाकर उनके ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कराये जाने का प्लान था। उसने कहा कि मैंने आगे से गोली मारी थी।’ आदर्श के पास एक लाइसेंसी रिवॉल्वर था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।