RegionalTop NewsUncategorizedUttar Pradesh

सीएम योगी ने विधानसभा को किया संबोधित, कही ये बात

लखनऊ। सीएम योगी ने बुधवार को विधानसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बजट पर चर्चा के माध्यम से विचारों को प्रदेश के महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक सदन में रखकर प्रदेश के विकास की कार्ययोजना को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है।

मेरे सहयोगी सदस्यों ने भी यहां अपनी बात रखकर विकास का एक नया एजेंडा पेश किया है। उन्होंने प्रदेश में विकास की कार्ययोजना कैसे आगे बढ़नी है, इसका भी ख्याल रखा है।

विधान मंडल प्रदेश की लोकतांत्रिक प्रणाली का सृजन कर रहा है। यह हम सबके लिए गौरव का विषय है। इसके लिए मैं सभी माननीय सदस्यों का अभिनंदन करता हूं। प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी हर तबके ने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के द्वारा प्रस्तुत बजट की प्रशंसा की है।

उन्होंने आगे कहा कि बजट ऐसे समय में आया है, जब वैश्विक महामारी फैली है। लोग कोरोना से भयभीत थे लेकिन भारत ने कोरोना का प्रबंधन अच्छे तरीके से किया है। 01 मार्च, 2021 से 60 साल से अधिक व विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त लोगों को वैक्सीनेशन का कार्य प्रारम्भ हो चुका है।

इस दौरान उन्होंने रामधारी सिंह दिनकर की कविता की कुछ पंक्तियां पढ़ते हुए कहा, सच है, विपत्ति जब आती है कायर को ही दहलाती है सूरमा नहीं विचलित होते क्षण एक नहीं धीरज खोते विघ्नों को गले लगाते हैं कांटों में राह बनाते हैं। रामधारी सिंह दिनकर की पंक्तियां देश-प्रदेश के लिए सही बैठती हैं। यह बजट के परिप्रेक्ष्य में भी है।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique