NationalTop News

गिर जाएगी महाराष्ट्र सरकार, शाम को इस्तीफा सौंप सकते हैं उद्धव ठाकरे!

मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। खबर है कि शाम को सीएम उद्धव ठाकरे इस्तीफ़ा दे सकते हैं। महाविकास अघाड़ी से चर्चा करने के बाद उद्धव कुर्सी छोड़ सकते हैं।

उद्धव ठाकरे ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है और कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में विधानसभा भंग किए जाने की सिफारिश को लेकर बातचीत हो सकती है, जिसके बाद उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर राज्यपाल से विधानसभा के विघटन की सिफारिश कर सकते हैं और नए चुनाव कराने की मांग कर सकते हैं।

इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने भी ट्वीट कर महाराष्ट्र विधानसभा को भंग करने के संकेत दिए हैं। संजय राउत ने पहले एक बयान में कहा कि ज्यादा से ज्यादा क्या होगा, सत्ता चली जाएगी। प्रतिष्ठा रहना चाहिए, सत्ता जाएगी तो फिर आ जाएगी। इसके बाद उन्होंने एक ट्वीट में संकेत दिया कि विधानसभा भंग की जा सकती है। आज दिन में होने वाली कैबिनेट बैठक में इसकी अनुशंसा की जा सकती है।

राज्य के मंत्री और शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे ने ट्विटर पर अपना बायो बदल दिया है. उन्होंने प्रोफाइल से मंत्रीपद को हटा दिया है। जानकारी के मुताबिक एकनाथ शिंदे के साथ फिलहाल शिवसेना के 34, 6 निर्दलीय और अन्य दलों के हैं। शिंदे अपने साथ शिवसेना के और विधायकों को जोड़ना चाहते हैं ताकि वह दो तिहाई का आंकड़ा पार कर सकें और दल-बदल कानून से बच सकें।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH