लखनऊ। मेरठ के एक कॉलेज में स्कूल टीचर से छेड़खानी करने वाले वाले चार छात्रों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। पुलिस उन चारों छात्रों से पूछताछ कर रही है।
आपको बता दें कि मेरठ के डॉ. राम मनोहर स्मारक इंटर कॉलेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ छात्र टीचर को आई लव यू बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं। पहले टीचर ने इग्नोर किया, लेकिन उनकी बढ़ती हरकतों से परेशान होकर महिला टीचर ने स्कूल मैनेजमेंट और पुलिस में शिकायत कर दी।
जानकारी के अनुसार मेरठ के थाना किठौर के डॉ. राम मनोहर स्मारक इंटर कॉलेज के स्टूडेंटस ने शिक्षक और छात्र के रिश्ते को तार-तार कर दिया। वायरल वीडियो में छात्रों का एक ग्रुप कॉलेज में पढ़ाने वाली टीचर से प्यार का इज़हार कर रहा है। कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र अमन, कैफ और अतश ने टीचर को आई लव यू बोलते हुए वीडियो बना लिया और फिर उसको वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो में बिना किसी डर के ये छात्र अपनी टीचर के लिए अश्लील शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, टीचर को आई लव यू बोल रहे हैं और पूरी क्लास हंस रही है।