लखनऊ। आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को समय से पहले रिटायर कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने अमिताभ ठाकुर को लोकहित में सेवा में बनाए रखे जाने के उपयुक्त न पाते हुए यह फैसला लिया है।
अमिताभ ठाकुर ने फेसबुक पर लिखा, मुझे अभी-अभी VRS (लोकहित में सेवानिवृति) आदेश प्राप्त हुआ। सरकार को अब मेरी सेवाएँ नहीं चाहिये। उन्होंने आगे लिखा, अमिताभ ठाकुर को लोकहित में सेवा में बनाये रखे जाने के उपयुक्त न पाते हुए लोकहित में तात्कालिक प्रभाव से सेवा पूर्ण होने से पूर्व सेवानिवृत किये जाने का निर्णय लिया गया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ केस दर्ज कराने के बाद से अमिताभ ठाकुर काफी चर्चाओं में रहे थे। अमिताभ फिलहाल उत्तर प्रदेश में आईजी रूल्स एंड मैन्युअल के पद पर तैनात हैं।