वैशाली। लालगंज थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर अगरपुर जी ए हाई स्कूल के पास मिनी शराब फैक्ट्री का भांडाफोड़ हुआ है। मौके से काफी मात्रा में तैयार शराब एवं उपकरण को एंटी लीकर टास्क फोर्स ने बरामद किया है। साथ ही दो लोगों को पुलिस शराब बनाते रंगे हाथ धर दबोचा। वहीं टीम ने मौके से भारी मात्रा में अर्ध निर्मित शराब के साथ इंपीरियल ब्लू ब्रांड की खाली बोतल भी बरामद की है।
मामले में एंटी लीकर टास्क फोर्स की टीम ने बताया कि गृहस्वामी घर का मेन दरवाजा बंद कर शराब का निर्माण कर रहा था। सूचना मिलते ही लालगंज पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर पुलिस छत के सहारे अंदर घुसने का प्रयास की। हालाकि कुछ लोगों पुलिस टीम को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे। मगर दो लोग जो शराब निर्माण कार्य में लगे थे उन्हें दबोच लिया गया है।
शराब को लेकर छापेमारी की खबर फैलते ही धंधेबाज के घर के आसपास हरकंप मच गया। इस घटना ने ये साफ कर दिया है कि शराब धनधेबबाजों में पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। हालाकि लालगंज थानेदार अमरेंद्र कुमार एव उनकी टीम शराब मामले में लगातार कारवाई में जुटी हुई है।