मोटोरोला ने ब्राजील में अपने नए स्मार्टफोन Moto G60s को लॉन्च कर दिया है। हालांकि ये स्मार्टफोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इस बात की पुष्टी नही हो पाई है। इस फोन में चार रियर कैमरा दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पंचहोल डिस्प्ले दी गई है। इसमें मीडियाटेक का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है और सिंगल रैम के साथ सिंगल स्टोरेज का विकल्प मिलेगा, हालांकि कलर्स के लिए दो विकल्प मिलेंगे।
Moto G60s की कीमत
Moto G60s की कीमत 2,249 ब्राजीलियन रियाल (BRL) यानी करीब 32,000 रुपये है। इस कीमत में फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। फोन की बिक्री ब्लू और ग्रीन कलर में होगी। ग्लोबल बाजार में इस फोन की उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Moto G60s की स्पेसिफिकेशन
Moto G60s में एंड्रॉयड 11 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.8 इंच की मैक्स विजन फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर है जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए Mali-G76 MC4 GPU है। फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।
Moto G60s का कैमरा
कैमरे की बात करें तो इसमें चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.2 है।
Moto G60s की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, GPS, ब्लूटूथ v5, 3.5mm का हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में 6000mAh की बैटरी है जो कि 50W की टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 212 ग्राम है।