Top NewsUttar Pradesh

मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों से लखनऊ पुलिस ने पूछे 50 सवाल

लखनऊ। मुख्तार अंसारी के 25-25 हजार के इनामी पुत्रों उमर अंंसारी और अब्बास अंसारी से सोमवार को हजरतगंज कोतवाली में कई घंटे पूछताछ की गई। इंस्पेक्टर हजरतगंज श्यामबाबू शुक्ला ने बताया कि मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों के अवैध निर्माण के मामले में पूछताछ हुई है। इस दौरान दोनों से करीब 50 सवाल किये गए, जिनमें से कुछ के जवाब देते हुए दोनों भाई काफी असहज नजर आए।

पूछताछ के बाद जब दोनों बाहर निकले और मीडिया से उनसे बात करना चाहा तो दोनों ने कोई भी जवाब देने से इंकार कर दिया। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि पुलिस ने बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया था। बयान दर्ज करवाकर अब वो जा रहे हैं।

बता दें कि मुख्तार अंसारी ने डालीबाग स्थित एक जमीन पर कब्जा करके एक बहुमंजिला इमारत का निर्माण कराया था। बीते अगस्त माह में एलडीए ने इमारत को अवैध घोषित कर ढहा दिया था। मामले की जांच के बाद लेखपाल की तहरीर पर हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस, उमर और अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी, पर वह फरार चल रहे थे। इसके बाद दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH