InternationalNational

भारत लाया जाएगा मुंबई हमलों को आरोपी तहव्वुर राणा, अमेरिकी कोर्ट ने दी प्रत्यर्पण को मंजूरी

नई दिल्ली। साल 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को अब जल्द ही भारत लाया जाएगा। अमेरिका की एक अदालत ने पाकिस्तानी मूल के कनाडाई कारोबारी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। मुंबई हमलों में भूमिका को लेकर तहव्वुर राणा को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद भारत ने अमेरिका से राणा को प्रत्यर्पण को लेकर अनुरोध किया था। अमेरिकी अदालत ने उसके प्रत्यर्पण के लिए अमेरिकी सरकार के माध्यम से भारतीय अनुरोध पर सहमति व्यक्त की।

यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ऑफ कैलिफोर्निया की यूएस मजिस्ट्रेट जज जैकलीन चूलजियान ने 16 मई को जारी 48 पेज का कोर्ट ऑर्डर जारी किया। इसमें कहा गया, ‘अदालत ने अनुरोध के समर्थन और विरोध में प्रस्तुत सभी दस्तावेजों की समीक्षा की है और सुनवाई में पेश किए गए तर्कों पर विचार किया है।” न्यायाधीश ने आदेश में लिखा, ‘समीक्षा और अन्य कारणों को देखते हुए अदालत निष्कर्ष पर पहुंचा है और संयुक्त राज्य के राज्य सचिव को आरोपित अपराधों पर राणा की प्रत्यर्पण योग्यता को प्रमाणित करता है।’

अदालत ने कहा कि भारत ने राणा पर हमले में भूमिका का आरोप लगाया है और गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट ने फैसला सुनाया कि इस बात के पर्याप्त सक्षम सबूत हैं कि राणा भारत में आरोपी व्यक्ति है। अदालत ने निष्कर्ष निकाला कि राणा उन अपराधों के लिए प्रत्यर्पण योग्य है, जिसके लिए प्रत्यर्पण का अनुरोध किया गया है और जिस पर संयुक्त राज्य अमेरिका कार्यवाही कर रहा है। हालांकि दूसरी ओर राणा के वकील ने प्रत्यर्पण का विरोध किया था।

मालूम हो कि भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच एक प्रत्यर्पण समझौता प्रभावी है। अदालत ने भी कहा कि तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण संधि के अधिकार क्षेत्र के तहत ही होगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH