NationalRegionalTop News

महाराष्ट्र: नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक, 22 मरीजों की वेंटिलेटर पर मौत

मुंबई। महाराष्ट्र के नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने के बाद 12 मरीजों की मौत हो गई है। इसके अलावा करीब तीन दर्जन मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिस वक्त ये घटना हुई उस समय अस्पताल में 171 मरीज थे। इनमें से 25 मरीजों का इलाज वेंटिलेटर पर जारी था। जबकि 60 से ज्यादा मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही थी। ऑक्सीजन लीक होने की घटना के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक़, नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में आज 11.30 बजे टैंक से ऑक्सीजन लीक होनी शुरू हुई थी, जिसके बाद फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लीक पर काबू पाने की कोशिश की गई। इस दौरान दौरान कुछ वैंटिलेटर्स पर ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित हो गई, जिस वजह से ये हादसा हुआ है।

हालात को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि लीकेज को कंट्रोल कर लिया गया है। जिन मरीजों की मौत हुई है वह वेंटीलेटर पर थे। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि टैंकर भरने के दौरान यह रिसाव हुआ है। रिसाव होने की वजह से अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन फैल गई थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH