NationalTop News

जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी कामयाबी, लश्कर के चार आतंकी ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां के शोपियां जिले के मुनिहाल इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए हैं। सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं और उनकी पहचान शोपियां के आमिर शफी, रईस अह भट, आकिब मलिक और अल्ताफ अहमद वानी के रूप में हुई है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, ‘शोपियां के मनिहाल इलाके में रात करीब 2 बजे मुठभेड़ शुरू हुई। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में 4 अज्ञात आतंकवादी मारे गए है। सुरक्षाबलों को कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद ऑपरेशन शुरू हुआ था।

कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां में चल रहे एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के सभी चार आतंकी मारे गए हैं। इस दौरान सेना का एक जवान घायल हो गया। ऑपरेशन अब पूरा हो गया है और हालात हमारे नियंत्रण में है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH