बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हो गए हैं और 30 जवान घायल हैं। 21 जवान लापता है जिनका कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं इस कार्रवाई ने जवानों ने 15 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। यह नक्सल मुठभेड़ बीजापुर के तररेम के जोन्नागुड़ा में हुई है।
घटना के बाद तररेम के जंगलों में 9 एंबुलेंस भेजी गई हैं. बीजापुर 2 MI-17 हेलिकॉप्टर भेजे गए हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज ने जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल के आसपास नक्सलियों के बटालियन की टीम के मौजूद होने का अभी भी है अंदेशा है। वहीं, मुठभेड़ में 15 नक्सलियों को भी मार गिराया गया है इसलिए बैकअप पार्टी सावधानी के साथ आगे बढ़ रही है।
2 अप्रैल की रात बीजापुर और सुकमा से डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ एवं कोबरा टीम के संयुक्त बल को नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले दक्षिण बस्तर के इलाके में अभियान पर भेजा गया था। 3 अप्रैल को दोपहर करीब 12 बजे सुकमा-बीजापुर की सीमा पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। यह मुठभेड़ 3 घंटे से ज्यादा समय तक चली थी।