नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ़्तार एक बार फिर बढ़ गई है। 62 हजार मामले के बाद अब पिछले 24 घंटों में कोरोना के 67, 294 नए मामले सामने आये हैं। जबकि इसी अवधि में 1470 लोगों की मौत हुई है। मौतों की बात करें तो 24 घंटों में काफी गिरावट देखी गई है। इसके पहले 2542 लोगों की मौत हुई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते दिन 1, 7, 854 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक होकर घर लौटे हैं।
नए मामलों और रिकवरी की बात करें मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और दादरा-नगर हवेली, दमन दीव (केंद्र शासित प्रदेश) में ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा नए मामलों की संख्या रही। वहीं बाकी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नए मामलों की अपेक्षा, बीमारी से उबरने वालों संख्या ज्यादा रही।
वहीं देश में कोविड-19 रोधी टीके की कुल 26.53 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी है जिसमें से 18-44 आयु वर्ग के लोगों को दी गई 4.81 करोड़ से अधिक खुराक शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को 18-44 आयु वर्ग के 20,67,085 लाभार्थियों को पहली खुराक जबकि 67,447 को टीके की दूसरी खुराक दी गई।