नई दिल्ली। जम्मू एयरपोर्ट स्टेशन के अंदर ब्लास्ट हुआ है। हालांकि ब्लास्ट में किसी प्रकार का जान माल का नुकसान नहीं पहुंचा है। फिलहाल बम डिस्पोजल स्क्वॉड और फरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। जानकारी के मुताबिक, घटना रात करीब डेढ़-दो बजे की है। बताया जा रहा है धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी थी। फिलहाल इलाके को सील कर दिया गया है।
सूत्रों की मानें तो अब तक हुई जांच में ड्रोन से IED गिराने की शंका जताई जा रही है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए IED गिराए गए, क्योंकि एयरफोर्स स्टेशन और बॉर्डर के बीच महज 14 किलोमीटर की दूरी है और ड्रोन के जरिए 12 किलोमीटर तक हथियारों को गिराया जा सकता है।
ड्रोन हमले के अंदेशे के चलते अम्बाला, पठानकोट और अवंतिपुरा एयरबेस को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। बता दें कि पहला धमाका रात 1 बजकर 37 मिनट पर हुआ और दूसरा धमाका ठीक 5 मिनट बाद 1 बजकर 42 मिनट पर हुआ। हालांकि, इन धमाकों में कोई नुकसान नहीं हुआ है।