गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह जब्त हुई ड्रग्स पर बुलडोजर चला रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्रग्स की बिछी हुई चादर को सीएम बुलडोजर से नष्ट कर रहे हैं। इस एक्शन के बाद हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि मुझे मालूम है कि असम से भारत के कई हिस्सों में ड्रग्स की सप्लाई की जाती है, इसलिए ये मेरी नेशनल ड्यूटी है कि ड्रग्स के उत्पादन और उसकी सप्लाई लाइन को ही काट दिया जाए।
ड्रग्स तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है भाजपा सरकार
आपको बता दें कि प्रदेश की भाजपा सरकार पूर्वोत्तर में ड्रग्स तस्करी और चेन को तोड़ने के लिए काफी प्रयास कर रही है। पुलिस को भी इस समस्या को जड़ से मिटाने के लिए निर्णायक कदम के निर्देश दिए गए हैं।
गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश के बाद कार्रवाई तेज
खासकर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस संबंध में पुलिस महानिदेशकों को दिए गए निर्देश के बाद ड्रग्सरोधी अभियान में भी तेजी देखी जा रही है। वहीं, इससे पहले सीएम सरमा ने भी ड्रग्स डीलरों को कड़ा संदेश देते हुए कहा था, ‘मुख्यमंत्री के रूप में मैंने पुलिस को कानूनी प्रावधानों के तहत कठोर कदम उठाने की पूरी आजादी दी है।’