नई दिल्ली। कर्नाटक की राजनीति में एक बार फिर से बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। राज्य के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सीएम पद छोड़ने के बाद अब हर किसी की नजर इस बात पर टिकी हुई है कि अब किसे राज्य की कमान सौंपी जाती है। बता दें कि आज ही कर्नाटक में बीजेपी सरकार को दो साल पूरे हुए हैं।
सोमवार को अपनी सरकार के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैं लंच के बाद राज्यपाल से मिलूंगा।
इससे पहले कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर संशय बरकरार रहने के बीच मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने रविवार को कहा था कि वो इस पद पर बने रहेंगे या नहीं, कल तक पता चल जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि वो अगले 10 से 15 साल तक भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करना जारी रखेंगे।