HealthLifestyleNational

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 422 की मौत, 40,134 नए मामले

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 40,134 नए मामले सामने आए हैं जबकि इसी अवधि में 422 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 3,16,95,958 तक पहुंच गई है।

देश में अभी भी इस महामारी के सक्रिय मामलों की संख्‍या 4,13,718 है। वहीं ठीक होने वाले लोगों और मरने वालों की संख्‍या क्रमश: 3,08,57,467 और 4,24,773 तक पहुंच गई है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 17,06,598 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 47,22,23,639 हो गया है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़े के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,28,984 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद रविवार 1 एक अगस्त तक कुल 46,96,45,494 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH