नई दिल्ली। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्ज़े के बाद अब भारत में राजनीती शुरू हो गई है। एक तरफ जहां बुधवार को सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान के विवादित बोल को लेकर उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ है तो वहीं अब पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली का विवादित बयान सामने आया है।
जी हाँ , सीएम अमरिंदर सिंह पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने के आरोप लगाने के बाद , अब उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि , कश्मीर एक अलग देश था। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान ने उस पर अवैध कब्जा किया था। माली ने अपने ट्वीट में ये भी कहा कि कश्मीर, कश्मीर के लोगों का है। यानी कि कश्मीर अलग देश है।
बता दें कि इस विवादित ट्वीट के बाद लोग माली पर जमकर निशाना साध रहे हैं। वहीं माली के ट्वीट पर अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उनका यह बयान शहीदों के परिवारों का अपमान है। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी से इसका जवाब मांगते हुए उन पर एक्शन लेने की बात कही है।
वहीं बीजेपी नेता विनीत जोशी ने भी माली के बयान की आलोचना की है और माली के खिलाफ एक्शन की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि ये लोग पंजाब को किस ओर ले जा रहे हैं। अब देखना होगा कि क्या नवजोत सिंह सिद्धू, माली के ट्वीट को लेकर उन पर किसी भी प्रकार का एक्शन लेंगे या नहीं।