NationalTop News

मेघालय में बोले पीएम मोदी, कुछ लोग कहते हैं ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ लेकिन देश की जनता कहती है ‘मोदी तेरा कमल खिलेगा’

शिलांग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेघालय और नागालैंड में चुनावी रैली में शामिल हुए। पीएम मोदी ने तुरा में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग जिन्हें देश ने नकारा है वे उदासी में डूबे हुए हैं और अब कह रहे हैं ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ लेकिन देश की जनता कह रही है कि ‘मोदी तेरा कमल खिलेगा’। पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता ऐसे लोगों को करारा जवाब देगी।

पीएम मोदी ने कहा, आज जिस प्रकार से शानदार और जानदार रोड शो आपने किया है, आपका यह प्यार, आपका यह आशीर्वाद, मैं आपके इस कर्ज को जरूर चुकाऊंगा। आपके इस प्यार और आशीर्वाद का कर्ज मैं मेघालय का विकास कर चुकाऊंगा, आपके कल्याण के काम को गति देकर चुकाऊंगा। आपके इस प्यार को मैं बेकार नहीं जाने दूंगा। प्रधानमंत्री ने कहा- जब मैं मेघालय के बारे में सोचता हूं तो मैं प्रतिभाशाली लोगों, जीवंत परंपराओं के बारे में सोचता हूं, अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य के बारे में भी सोचता हूं। मेघालय का संगीत जीवंत है। फुटबॉल के लिए जुनून है। मेघालय के हर कोने में रचनात्मकता है।

प्रधानमंत्री ने कहा, मेघालय में चारों तरफ बीजेपी ही बीजेपी दिख रही है। पर्वतीय हो या मैदानी इलाका, गांव हो या शहर हर तरफ कमल खिलता दिख रहा है। मेघालय आज फैमिली फर्स्ट की बजाय पीपुल फर्स्ट वाली सरकार चाहता है इसलिए आज ‘कमल का फूल’ मेघालय की मजबूती, शांति और स्थिरता का पर्याय बन गया है। बता दें कि मेघालय और नागालैंड में 60 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है। मेघालय में चुनाव से पहले शुक्रवार का प्रचार मोदी की यह पहली और आखिरी रैली होगी। पीएम ने तूरा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं मेघालय के बारे में सोचता हूं, तो मैं प्रतिभाशाली लोगों, जीवंत परंपराओं के बारे में सोचता हूं। मैं यहां आशा और विकास का संदेश लेकर आया हूं। भारत सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और मेघालय इसमें एक मजबूत योगदान दे रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH