NationalTop NewsUttar Pradesh

पीएम मोदी ने किसानों को दी 20,000 करोड़ सौगात, सीएम योगी बोले- प्रधानमंत्री कोरोनाकाल में भी अन्नदाता की मदद कर रहे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय लाभ की आठवीं किस्त जारी कर दी है। उन्होंने एक बटन दबाकर 9.5 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों के खातों में 20,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि हस्तांतरित की।

मालूम हो कि इस योजना के तहत हर चार महीने पर 2,000 – 2,000 रुपये की तीन किस्त दी जाती हैं। यह रकम सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में डाली जाती है। आज से पहले, इस योजना के तहत अब तक किसान परिवारों को 1.15 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की सम्मान राशि हस्तांतरित की जा चुकी है।

वहीँ, इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के संवेदनशील नेतृत्व का सुफल है कि कोरोना काल में भी किसान हितों का सतत संरक्षण हो रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आज उत्तर प्रदेश के 261.5 लाख किसान कुल ₹5,230 करोड़ से अधिक की धनराशि से लाभान्वित हो रहे हैं। अन्नदाता किसानों का स्वावलंबन व कोरोना काल में आर्थिक संबल बनी PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत वर्ष 2018-19 से लेकर वर्ष 2020-21 तक कुल ₹27,263 करोड़ की धनराशि अब तक प्रदेश के किसानों को वितरित की जा चुकी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH