मुंबई। एनसीपी प्रमुख शरद पवार की तबियत एक बार फिर बिगड़ गई है। उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि डाक्टरों ने कहा है कि उन्हें जल्द अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
पवार के 2 नवंबर को छुट्टी होने की संभावना है। पार्टी ने एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी की और बताया कि पवार 4-5 नवंबर को शिरडी में होने वाले पार्टी शिविरों में भाग लेंगे।
एनसीपी की ओर से जारी किए गये पत्र में पवार के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी गई है। एनसीपी की तरफ से अपने तमाम कार्यकर्ताओं से गुजारिश की गई है कि वह अस्पताल के आसपास में जमा होकर भीड़ न करें। शरद पवार की तबीयत कैसे खराब हुई है और उन्हें क्या शिकायत है, इस बारे में पत्र में कोई जानकारी नहीं दी गई है।