एलन मस्क ने लॉन्च की AI आधारित ऑनलाइन एनसाइक्लोपीडिया “Grokipedia”, Wikipedia से बताया 10 गुना बेहतर
नई दिल्ली। टेस्ला और xAI के सीईओ एलन मस्क ने अपनी नई AI संचालित ऑनलाइन एनसाइक्लोपीडिया “Grokipedia” की लॉन्चिंग की घोषणा की है। मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि “Grokipedia का वर्जन 1.0, Wikipedia से 10 गुना बेहतर होगा” और यहां तक दावा किया कि “0.1 वर्जन भी Wikipedia से श्रेष्ठ है।”...


















