NationalTop News

जब तक नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में है तब तक भारत की एक इंच जमीन कोई हड़प नहीं सकता: अमित शाह

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय सेना के पराक्रम की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भारतीय जवानों ने अपनी बहादुरी के दम पर चीनी सैनिकों को वापस खदेड़ दिया। अमित शाह ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि यह भाजपा और नरेंद्र मोदी की सरकार है और जब तक नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में है तब तक भारत की एक इंच जमीन कोई हड़प नहीं सकता। कांग्रेस पर भड़के शाह ने बोला कांग्रेस चीन-भारत मसले पर राजनीति न करे। शाह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान चीन ने भारत की हजारों हेक्टेयर भूमि हड़प ली थी।

आपको बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय सैनिकों के सामने एक बार फिर चीनी सेना को मुंह की खानी पड़ी। चीनी लगभग 300 सैनिकों के साथ भारी तैयारी के साथ आए थे, लेकिन उन्हें भारतीय सेना के भी अच्छी तरह से तैयार होने की उम्मीद नहीं थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ 9 दिसंबर को भारतीय सेना के साथ संघर्ष के दौरान अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में चीनी सेना के 300 से अधिक सैनिकों को भेजा गया था, लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी कि भारतीय पक्ष भी पूरी तरह से तैयार होगा। तवांग सेक्टर में आमने-सामने के क्षेत्र में तैनात भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को करारा जवाब दिया और झड़प में घायल हुए चीनी सैनिकों की संख्या भारतीय सैनिकों से अधिक है।

घटना के बाद भारत के स्थानीय कमांडर ने चीनी पक्ष के कमांडर के साथ फ्लैग मीटिंग की और पहले से तय व्यवस्था के तहत शांति और स्थिरता कायम करने पर चर्चा की। सेना के सूत्रों ने बताया कि तवांग में एलएसी के कुछ इलाके ऐसे हैं जहां दोनों ही पक्ष अपना दावा करते हैं और यहां दोनों देशों के सैनिक गश्त करते हैं। यह ट्रेंड 2006 से चल रहा है।

 

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH