technical newsTop Newsऑटोमोबाइल्समुख्य समाचार

ओला लॉन्च करने जा रही है अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए क्या होंगी विशेषताएं

लखनऊः Ola Electric (ओला इलेक्ट्रिक) के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया ट्विटर पर ओला की आनेवाली इलेक्ट्रिक कार की टीजर तस्वीर साझा की है। यह इलेक्ट्रिक कार आगामी ओला ई-कार के लिए एक डिजाइन कॉन्सेप्ट की तरह दिखती है जो एक स्टाइलिश बैटरी-इलेक्ट्रिक हैचबैक कार होगी। लेटेस्ट टीजर तस्वीर ओला के सीईओ द्वारा सोमवार को यह संकेत दिए जाने के बाद आई है कि राइड-शेयरिंग स्टार्टअप से ईवी निर्माता बनी कंपनी जल्द ही एक इलेक्ट्रिक कार लाएगी।

अग्रवाल ने एक ट्वीट का जवाब देते हुए सोमवार को लिखा कि जिस व्यक्ति ने टाटा नेक्सन ईवी और ओला एस1 ई-स्कूटर खरीदा है, वह अगली बार ओला इलेक्ट्रिक कार खरीदे। भाविश अग्रवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, “अगली कार बदलें तो वह ओला इलेक्ट्रिक कार होनी चाहिए।”

Ola Electric Scooter

ओला के सीईओ ने पहले संकेत दिया था कि कंपनी 2023 तक अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक के एक अधिकारी ने कहा कि इलेक्ट्रिक कार के लिए काम गंभीरता से चल रहा है और भाविश अग्रवाल द्वारा जारी की गई टीजर तस्वीर कॉन्सेप्ट कार की है।
Ola Electric Factory

अधिकारी ने आगे कहा, “मौजूदा Futurefactory (फ्यूचरफैक्ट्री) दोपहिया वाहनों के लिए है। हमारे चार पहिया वाहनों को एक अलग Futurefactory की जरूरत होगी। आज का ट्वीट मौजूदा समय में चल रहे चार पहिया वाहनों के डिजाइन के टीजर की तर्ज पर है।”
Ola Electric Scooter
=>
=>
loading...