Uttar Pradesh

आदि शक्ति महोत्सव के अवसर पर देशव्यापी एकात्म अभियान के अंतर्गत होगा ग्राम प्रधानों का सम्मान समारोह

लखनऊ। श्री रामचंद्र मिशन का हार्टफुलनेस संस्थान अपने ग्लोबल गाइड प‌द्मभूषण कमलेश डी पटेल दाजी के मार्गदर्शन में प्राचीन योग परम्परा एवं ध्यान द्वारा मानवीय मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु दृढ़ संकल्पित है।

हार्टफुलनेस संस्था के आदिगुरु पूज्य लालाजी महाराज जी के 152वें जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भारत के माननीय पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद की अध्यक्षता में वैश्विक स्तर पर आदि शक्ति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

आदि शक्ति महोत्सव में प्राणाहुति आधारित ध्यान, प्राणायाम, आसन, मुद्रा एवं व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक विकास से जुड़े सत्र प्रशिक्षित स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे। जयंती के अवसर पर देशव्यापी एकात्म अभियान के अंतर्गत ग्राम प्रधानों का सम्मान समारोह विशेष रूप से आयोजित किया जा रहा है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH