लखनऊः ओप्पो इंडिया ने इसी सप्ताह की शुरुआत में Oppo F21 Pro और Oppo F21 Pro 5G को भारत में लॉन्च किया है। ओप्पो ने इन दोनों फोन को तीन रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया है। दोनों फोन में 8 जीबी तक रैम भी है। Oppo F21 Pro और Oppo F21 Pro 5G दोनों फोन के बैक पैनल पर ऑर्बिट लाइट दी गई है जो कि नोटिफिकेशन लाइट का भी काम करती है और जब कैमरा ऑन होता तो उस दौरान भी यह लाइट जलती है। इनमें से Oppo F21 Pro की आज यानी 15 अप्रैल को पहली सेल है। Oppo F21 Pro में 90Hz की डिस्प्ले है और इसमें स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर है। आइए जानते हैं Oppo F21 Pro की कीमत और फीचर्स के बारे में…
Oppo F21 Pro की कीमत
Oppo F21 Pro की स्पेसिफिकेशन
=>
=>
loading...