GadgetsScience & Tech.

ओप्पो ने अपने नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन को किया लॉन्च, जानिए कीमत

दिल्लीः ओप्पो ने अपने नए स्मार्टफोन Oppo A16s को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Oppo A16s कंपनी की ए सीरीज का नया स्मार्टफोन है जिसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा Oppo A16s को दो कलर में पेश किया गया है और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरे के साथ एआई ब्यूटीफिकेशन मोड, डैजलिंग मोड और बोकेह जैसे मोड मिलेंगे। फोन में एक प्री-इंस्टॉल फीचर भी है जो फोन को ओवरचार्ज होने से रोकता है।

Oppo A16s की कीमत
Oppo A16s की कीमत 149 यूरो यानी करीब 13,000 रुपये है। फोन को एक ही वेरियंट में पेश किया गया है जो कि 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट है। फोन को क्रिस्टल ब्लैक और पर्ल ब्लू कलर में पेश किया गया है। फिलहाल इसे केवल नीदरलैंड में लॉन्च किया गया है। बता दें कि पिछले महीने ही Oppo A16 को कंपनी ने इंडोनेशिया में पेश किया है।

Oppo A16s की स्पेसिफिकेशन
Oppo A16s में एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.1 दिया गया है। फोन में 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी LPDDR4x रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।

Oppo A16s का कैमरा
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का f/2.2 अपर्चर वाला है। इसके अलावा इसमें दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.4 है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Oppo A16s की बैटरी
Oppo A16s में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, NFC, USB टाईप-सी पोर्ट है। फोन में 3.5एमएम का हेडफोन जैक भी है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 5000mAh की बैटरी है और फोन का वजन 190 ग्राम है।

 

=>
=>
loading...