SportsTop News

आज से पेरिस ओलंपिक्स का आगाज, यहां देखें भारत का पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली। आज से शुरू हो रहे पेरिस ओलंपिक्स 2024 को लेकर देश के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आज भारत के कौन कौन से खेल होने है नीचे हमने पूरा शेड्यूल दिया है। हालांकि टाइमिंग में बदलाव हो सकता है। भारत में अब ओलंपिक्स खेलो का क्रेज बढ़ता दिख रहा है। पेरिस में आज से 100 साल पहले ओलम्पिक हुआ था। अब 100 साल बाद एक बार फिर पेरिस में ओलंपिक होने जा रहा है। सारी तैयारी हो चुकी है। इस तरह का आयोजन देख कर सभी खिलाड़ी खुश और जोश से भरे नज़र आ रहे हैं।

आज का शेड्यूल

दोपहर 12:30 बजे – शूटिंग (10M एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन)
दोपहर 12:30 बजे – रोइंग (मेंस स्कल्स हीट)
दोपहर 1:00 बजे – घुड़सवारी: ड्रेसाज
दोपहर 02:00 बजे – शूटिंग (10M एयर पिस्तौल मेंस क्वालिफिकेशन)
दोपहर 03:30 बजे – टेनिस (मेंस डबल्स का पहला राउंड)
शाम 4:00 बजे – शूटिंग (10M एयर पिस्तौल वुमेंस क्वालिफिकेशन)
शाम 5:30 बजे – बैडमिंटन (मेंस सिंगल और मेंस डबल्स)
शाम 6:30 बजे – टेनिस (मेंस सिंगल्स शुरुआती राउंड #1)
शाम 6:30 बजे – टेबल टेनिस (मेंस
रात 9:00 बजे – मेंस हॉकी (भारत बनाम न्यूजीलैंड)
रात 11:00 बजे – बैडमिंटन (वुमेंस डबल्स)
रात 11:30 बजे – बॉक्सिंग (वुमेंस 54 किलोग्राम प्रिलिम्स – राउंड ऑफ 32)

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH