पटना। आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अपने उल-जलूल बयानों के लिए मशहूर हैं। वो आए दिन कोई न कोई ऐसा बयान जरूर दे देते हैं जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगता है।
अब तेजप्रताप यादव ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वैक्सीन लगवाने की मांग की है। वैक्सीन लगवाने को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ‘पहले मोदी जी टीका लगवा लें फिर हम भी लगवा लेंगे,इसमें क्या दिक्कत है।
यादव ने हालांकि वैक्सीन आने को अच्छी बात बताया। कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले टीका लगवाने की मांग कर चुके हैं। इस बीच, कोरोना वैक्सीन को लेकर बिहार में शुक्रवार को दूसरी बार ड्राई रन चल रहा है। राज्य के सभी जिलों में ड्राई रन चलाया जा रहा है।