दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्याम से संवाद कर रहे है। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने ट्रेनी अधिकारियों से कहा कि आप जैसे युवाओं पर बड़ी जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि अफसरों की पढ़ाई देश सेवा में काम आती है। पीएम मोदी ने कहा कि पुलिस अधिकारी अगर अपने फिटनेस को मजबूत कर लेते हैं तो समाज भी बेहतर होगा। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि महिला अफसरों की इस क्षेत्र में अहम भूमिका है।
ट्रेनी अफसरों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नय संकल्प के साथ इरादो को मजबूत करते हुए आगे बढ़ना है। अपराध से निपटने के लिए नया प्रयोग जरूरी होता है। पीएम मोदी ने सत्याग्रह आंदोलन की याद दिलाते हुए कहा कि गांधी ने सत्याग्रह के दम पर ही अंग्रेजों की नींव हिला दी थी।
प्रशिक्षु अधिकारी पीएम मोदी को भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं। साथ ही वह अपना अनुभव भी साझा कर रहे हैं। ये प्रशिक्षु अधिकारी आने वाले सालों में महत्वपूर्ण पुलिस जिम्मेदारियों को संभालेंगे। प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों के साथ पीएम मोदी संवाद कर रहे हैं। इस संवाद में 144 ट्रेनी पुलिस अधिकारी शामिल हैं।