नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नेपाल के लुंबिनी में स्थित माया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी में स्थित इस ऐतिहासिक मंदिर के दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनके नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा भी थे।
पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, नेपाल पहुंच गया हूं। बुद्ध पूर्णिमा के खास मौके पर नेपाल के अद्भुत लोगों के बीच जाकर मुझे खुशी महसूस हो रही हैं। लुंबिनी के कार्यक्रमों की बाट जोह रहा हूं। देउबा ने मोदी की अगवानी की।
2014 में पद संभालने के बाद से पीएम मोदी की यह पांचवीं नेपाल यात्रा है, लेकिन 2019 में फिर से पीएम पद पर चुने जाने के बाद यह उनकी पहली यात्रा है।