लखनऊः Poise Scooters ने देश में बैटरी से चलने वाले दो नए स्कूटर लॉन्च करने का एलान किया है। जहां NX-120 की कीमत 1,24,000 रुपये (एक्स-शोरूम कर्नाटक) रखी गई है, वहीं Poise Grace (पॉइज ग्रेस) की कीमत 1,04,000 लाख (एक्स-शोरूम, कर्नाटक) है। इन मॉडलों के खास फीचर्स की बात करें तो इनमें रिमूबेवल बैटरी मिलती है। इन बैटरी को आसानी से निकालकर किसी चार्ज हुई बैटरी से अदला-बदली की जा सकती है और साथ ही घरेलू बिजली के सॉकेट के जरिए चार्ज किया जा सकता है।
रेंज और स्पीड
कंपनी का दावा है कि उसके Poise Grace और NX-120 स्कूटर में ली-आयन आधारित बैटरी दी गई है जो कम से कम 110 किमी (एआरएआई-परीक्षण) की फुल-चार्ज रेंज देती है। बैटरी एक इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है। जिससे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 55 किमी प्रति घंटा है। इसके अलावा, कंपनी Zuink (जुइंक) हाई-स्पीड स्कूटर के विकास पर भी काम कर रही है, जिसमें 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड होने की उम्मीद है।