लखनऊ। उत्तर प्रदेश मैं योगी आदित्यनाथ सरकार की पुलिस अपराधियों पर काल बनकर टूट रही है, या तो अपराधी जेल की सलाखों में या फिर गोली के निशाने पर हैं। इसी क्रम कासगंज जिले की गंजडुंडवारा कोतवाली पुलिस की बीती रात गौतस्करों से सीधी मुठभेड़ हो गई।मुठभेड़ में दो तस्करो के गोली लग गई, जबकि तीसरा तस्कर अधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा। घायल दोनो तस्करों को कासगंज जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ एक गंभीर घायल तस्कर को अलीगढ मेडिकल कालेज को भेजा गया है।
दरअसल पुलिस और गौ तस्करो की मुठभेड़ की घटना कासगंज जनपद के गजडुडवारा कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत गढका गांव के जगल की है। एएसपी जितेंद्र कुमार दुबे के मुताबिक गढका निवासी हाशिम व इरफान और इमरान गौकशी कर रहे थे, तभी पुलिस ने तीनो का घेराव कर लिया। इसी बीच तस्करों ने अपने आपको घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जबाबी फायरिंग में दो तस्कर हासिम और इरफान के गोली लग गई। दोनों को कासगंज जिला अस्पताल में पुलिस द्वारा भर्ती कराया गया है जहां हासिम नाम के तस्कर की गंभीर हालत होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ मेडिकल कालेज को भेजा गया है, जबकि इमरान नाम का तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा है।
पुलिस ने मौके से गौमास दो तमन्चे, दो जिंदा कारतूस चार खोखा कारतूस, कुल्हाड़ी, चाकू रस्सी, तराजू के अलावा अन्य उपकरण बरामद किये हैं।