NationalTop News

विजय रुपाणी ने दिया गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा

नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने सोमवार को अचानक इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया। राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात कर उन्होंने इस्तीफा सौंप दिया। पद छोड़ने के बाद उन्होंने बीजेपी को आभार व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसे निभाएंगे।

जानकारी के मुताबिक वह कुछ ही देर में मीडिया से बात कर अपनी बात रखेंगे। अगले साल यानी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में रुपाणी के अचानक इस्तीफे से सियासी हलचल तेज हो गई है।

बता दें कि 2017 में आनंदीबेन पटेल के इस्तीफा देने के बाद विजय रुपाणी को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया था। रुपाणी साल 2014 में राजकोट विधानसभा का उपचुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने थे। आनंदी बेन सरकार में उन्‍हें मंत्री भी बनाया गया था। पार्टी कैडर में भी रुपानी काफी लोकप्रिय हैं और उनकी अच्‍छी पकड़ है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH