लखनऊ। मध्य प्रदेश की दबंग बीजेपी नेता उमा भारती ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बेबाक बयान दिया है जो कि काफी चर्चा में है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुद का एडवांस वर्जन बताया है। साथ ही आने वाले चुनाव में उनकी जीत का दावा भी किया है।
प्रचंड बहुमत से कमल खिलेगा
बता दें कि उमा भारती अपने बेबाक बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने कहा कि ”योगी आदित्यनाथ ने जाति और धर्म से ऊपर उठ कर जनता की सेवा की और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी उनके नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से कमल खिलेगा।” उन्होंने सीएम योगी के कामों की जमकर तारीफ की है और भारतीय विपक्षी दलों पर हमलावर दिखीं।
सीएम के कार्य की हर तरफ सराहना
उन्होने कहा की इस बार यूपी में विपक्षी दलों को दहाई का आंकड़ा भी छूना मुश्किल हो जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा की प्रदेश के संपूर्ण विकास के लिए उन्होने कार्य किया है, जिसकी हर तरफ सराहना हो रही है। उमा भारती ने कहा की जनता ने पूरा मन बना लिया है, यूपी में फिर से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से कमल खिलेगा।